internet kya hota hai के बारे में जानकारी

इंटरनेट के बारे में जानकारी 

नमस्कार दोस्तों इस लेख में हम समझेंगे इंटरनेट क्या है(internet kya hai)? तो इंटरनेट को हम इस तरीके से समझ सकते हैं

  इंटरनेट एक विश्वव्यापी नेटवर्क है

यह टेलीफोन लाइनों और सेटेलाइट के माध्यम से विभिन्न स्थानों और देशों के कंप्यूटर को जोड़कर बनाया गया नेटवर्क है।


इंटरनेट का हिंदी – internet ka hindi


आइए अब जान लेते हैं इंटरनेट का हिंदी क्या होता है
इंटरनेट का हिंदी होता है “अंतराजाल” 







  इंटरनेट क्या काम करता है – Internet kya kaam karta hai?

  • दो या दो से अधिक कंप्यूटर को आपस में जोड़ता है। /li>
  • सूचनाओं के आदान-प्रदान और डाटा शेयर करने की सुविधा देता है। 
  • इंटरनेट के माध्यम से हम दूर बैठे किसी व्यक्ति के साथ कम्युनिकेशन कर सकते हैं। 
  • नेटवर्क किसी भी अन्य नेटवर्क या व्यक्तिगत कंप्यूटर से सूचनाओं के परस्पर आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करता है।
  • इसके माध्यम से आप डाटा या फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं।


इंटरनेट की विशेषता



  • इंटरनेट से जुड़े रहने के लिए प्रत्येक कंप्यूटर में एक निश्चित लैंग्वेज प्रयोग करनी पड़ती है। 
  • इंटरनेट पर किसी भी देश कंपनी या व्यक्ति का अधिकार नहीं होता है। 
  • इंटरनेट से आपको कोई क्षति पहुंचती है (virus आदि)तो आप कहीं पर भी शिकायत नहीं कर सकते।
  • इंटरनेट का लाभ यह है कि आपको हर विषय की जानकारी मिल जाएगी बहुत आसानी से


इंटरनेट(internet) से हम क्या क्या कार्य कर सकते हैं?


इंटरनेट से हम विभिन्न प्रकार के कार्य कर सकते हैं,जैसे कि ईमेल भेजना और प्राप्त करना , विभिन्न वेबसाइट देखना, गेम खेलना ,अपने मनपसंद व्यक्तियों से बात करना, किसी भी विषय पर सूचना प्राप्त करना, खरीदारी करना ,नौकरी के लिए बायोडाटा भेजना, अपनी वेबसाइट बनाना , प्रोग्राम डाउनलोड करना , अपनी कंपनी का विज्ञापन देना, और भी बहुत से कार्य में इंटरनेट के माध्यम से करते हैं। यह सूची अभी पूरा नहीं है यह तो मात्र कुछ सामान कार्य है जो सभी लोग करते हैं इसके अतिरिक्त और भी बहुत से कार्य इंटरनेट द्वारा होते हैं और भविष्य में इस सूची में बढ़ोतरी होना निश्चित है।


इंटरनेट(internet) कब बना – इसकी शुरुआत कब हुई ?


इंटरनेट का इतिहास इस प्रकार से है 1960 के दशक में अमेरिका के रक्षा विभाग एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी(Advance Research Project Agency)द्वारा इंटरनेट विकसित किया गया था।
यह उन दिनों की बात है जब तत्कालीन USSR(union of Soviet socialist Republic) और USA में शीत युद्ध चल रहा था। उस समय अमेरिका को संदेश भेजने के किसी ऐसे माध्यम की जरूरत पड़ी, जो बम प्रूफ हो ताकि USSR द्वारा हमले की स्थिति में भी आर्मी नेवी और एयरफोर्स के बीच तालमेल बना रहे। को माध्यम था इलेक्ट्रॉनिक टेक्स्ट आधारित इंटरनेट।
धीरे-धीरे इंटरनेट की लोकप्रियता बढ़ी सेना के बाद अमेरिका की शिक्षा संस्थानों ने स्वयं को इसी इलेक्ट्रॉनिक टेक्स्ट बेस्ट माध्यम से जोड़ लिया, ताकि विद्यार्थियों अन्य जगह किए जा रहे प्रयोगों का अनुभव और लाभ अपने स्थान पर ही उठा सकें। इसके बाद बड़ी-बड़ी कंपनियों ने स्वयं को जोड़ा और आज का इंटरनेट आपके सामने हैं , जहां दुनिया का प्रत्येक कोना दूसरे कोने से इंटरनेट के माध्यम से जुड़ा हुआ है।


इंटरनेट को कैसे एक्सेस किया जा सकता है?


वैसे तो इंटरनेट को हम कई तरीकों से एक्सेस करते हैं जैसे कि हम किसी से चैट कर रहे हैं तो इंटरनेट एक्सेस कर रहे हैं। किसी से वीडियो कॉल बात कर रहे हैं तो इंटरनेट का एक्सेस कर रहे हैं। किसी से फेसबुक पर चैट कर रहे हैं तो इंटरनेट एक्सेस कर रहे हैं। किसी को मेल भेज रहे हैं तो इंटरनेट का एक्सेस कर रहे हैं इन सब तरीकों में इंटरनेट का एक्सेस होता है लेकिन मुख्यता हम इंटरनेट का एक्सेस अपने डिवाइस पर कोई इंटरनेट ब्राउजर से करते हैं बेसिकली इंटरनेट ब्राउज़र एक सॉफ्टवेयर होता है जो कि हमें हेल्प करता है इंटरनेट को एक्सेस करने के लिए। 

इंटरनेट के क्या-क्या फायदे और नुकसान है – Benefits And Losses of Internet

आइए अब यह भी जान लेते हैं कि इंटरनेट से होने वाले कुछ फायदे और इसके कुछ नुकसान



Internet के फायदे :-

  
  • Fast communication

 इंटरनेट के आ जाने से हमारी लाइफ स्टाइल चेंज हो गई है। जहां पहले हमें किसी से बातचीत करने के लिए कई दिनों या महीनों तक वेट करना पड़ता था। क्योंकि इंटरनेट से पहले हम किसी से बात करने के लिए चिट्ठी का उपयोग करते थे ,लेकिन इंटरनेट के आ जाने से हम महज कुछ सेकेंड में हम दुनिया के किसी भी कोने में बैठे इंसान से बातचीत कर सकते हैं। ऐसा संभव हुआ है इंटरनेट आ जाने से सिर्फ केवल बात ही नहीं हम उस इंसान को देख भी सकते हैं। इंटरनेट से सबसे बड़ी बात यही है कि हमें अब कई दिनों तक इंतजार नहीं करना पड़ता।





  • Entertainment (मनोरंजन) 

इंटरनेट के आ जाने से अब मनोरंजन भी बहुत आसान हो गया है इंटरनेट से पहले हम मनोरंजन के लिए रेडियो टीवी सिनेमा हॉल का प्रयोग करते थे वही इंटरनेट आ जाने से सारा चीज हमारे छोटे से पॉकेट में रहता है हम इंटरनेट के सहायता से न्यूज़ मूवी गेम क्रिकेट और भी कई मनोरंजन के तरीके हैं जो कि इंटरनेट से संभव हुआ है। 


  • Information Sharing (जानकारी साझा करना)
आज के समय में कोई भी जानकारी किसी को भी साझा करने के लिए ज्यादा टाइम नहीं लगता अगर कोई नियम कानून सरकार हम तक साझा करना चाहती हैं पहले था कि किसी भी प्रकार की जानकारी हम तक अखबार इत्यादि से मिलते थे परंतु इंटरनेट आ जाने से हमें कोई भी जानकारी पूरी दुनिया में साझा करने के लिए पलक झपकते ही साझा कर सकते हैं वह सब संभव होता है इंटरनेट से। 


  • Education(शिक्षा )
शिक्षा, शिक्षा हमारे लिए बहुत जरूरी होता है इंटरनेट यहां भी अपनी भूमिका निभाता है आज इंटरनेट के माध्यम से हम दूर बैठे किसी भी शिक्षक से घर बैठे आसानी से पढ़ पाते हैं और और अपनी ज्ञान दूसरे तक साझा करते हैं।


  • Shopping
आज हम घर बैठे बैठे कुछ भी सामान खरीद या बेच सकते हैं हम घर बैठे सिनेमा की टिकट रेलवे की टिकट पैसे की ट्रांजैक्शन इत्यादि काम घर बैठे कर लेते हैं सब इंटरनेट का ही देन है। 

Internet के नुकसान :-



  • Time Loss (समय की बर्बादी)



हम सब जानते हैं कि समय हमारे लिए कितना जरूरी होता है इंटरनेट का अगर हम सही से उपयोग ना करें तो यह हमें नुकसान भी पहुंचाता है कैसे किस समय की बर्बादी हम अक्सर इंटरनेट पर कुछ काम के लिए जाते हैं।  और हम अपना समय सोशल नेटवर्किंग पर वेस्ट कर देते हैं जैसे फेसबुक व्हाट्सएप वगैरा वगैरा पर हमें इस चीज से बचने चाहिए। 


  • Money Loss (पैसे की बर्बादी)

हमें इंटरनेट फ्री में नहीं मिली है हमें इसके लिए कुछ भुगतान करना पड़ता है। जो हमें इंटरनेट प्रोवाइड कर आते हैं हमें उन्हें कुछ पैसे भुगतान करने पड़ते हैं दरअसल यह पैसे डाटा के होते हैं। 


  • Cyber Crime (साइबर क्राइम)
आज इंटरनेट के माध्यम से गलत काम भी होते हैं। Virus attack इंटरनेट के जरिए कुछ गलत लोग गलत प्रोग्राम हमारे कंप्यूटर में भेज देते हैं जो हमारे कंप्यूटर को नुकसान पहुंचाता है जैसे हमारे डाटा उनके साथ शेयर करता है हमारा डाटा डिलीट करता है। इत्यादि
spam mail (स्पैम मेल) , Advertisement (एडवरटाइजमेंट) अक्सर इंटरनेट पर देखा गया है कि हमें जो जरूरत नहीं है वह भी चीजें हमको देखने को मिलती हैं जैसे स्पैम मेल मिलते हैं हमें जो नहीं चाहिए वह चीजें एडवर्टाइजमेंट के द्वारा दिखाई जाती है यह सब चीजें इंटरनेट पर होती है। 

Leave a Comment